Sunday, October 24, 2010

अग्रसर

छोटे-छोटे क़दमों से,
बड़े-बड़े क़दमों से,
सुख-शान्ति खो कर या पा कर,
मृत्यु की ओर अग्रसर।

कुछ खा कर या पी कर,
अथवा खाली पेट जी कर,
हार कर या जीत कर,
मृत्यु की ओर अग्रसर।

अमीर-गरीब,
ज्ञानी-अज्ञानी,
एक दिशा में जा रहे,
मृत्यु को गले लगा रहे।

फूलों जैसा हो,
काँटों जैसा हो,
जीवन जैसे भी चले,
मृत्यु की ओर चले।

मानो या न मानो,
जानो या न जानो,
जीवन चल-चल कर,
मृत्यु की ओर अग्रसर।

No comments: